कंप्यूटर / आईटी फील्ड में जॉब पाने के तरीके
हेलो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है (कंप्यूटर /आईटी) (computer/IT)फील्ड एक अच्छा कॅररअर ऑप्शन है इसमें आपको बहुत्त अच्छा सेल्लरी पैकेज भी दिया जाता है और आज कल यह बूम पर चल रहा है और आने वाले टाइम पर इसकी ही डिमांड होगी। जैसा की आप सब जानते है आईटी फील्ड में जॉब पाना बहुत मुश्किल हो चूका है। लोगो की शंकया अधिक बढ़ने के कारन यहाँ जॉब मिलना मुश्किल हो चूका है इसलिए हम सबको आईटी फील्ड में जॉब पाने के लिए अपने आप को दुन्या से अलग दिखाना होगा जिससे हमारा प्रोफाइल हाईलाइट होगा और लोuगो को आसानी से नजर आएगा और देखने में भी आकर्षित लगेग।
software Field |
तो चलिये दोस्तों आज हम जानते है कैसे हम अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव और हाईलाइट कैसे बनाये । मे स्टेप बाई स्टेप आपका मार्ग दर्शन करूँगा जिससे आप आसानी से आईटी फील्ड में जॉब ही नहीं बल्कि एक अच्छी पोस्ट भी पा सकते है -:
step 1
हमको एक बेस्ट कोर्स का चुनाव
करना होगा। कोर्स आप कोई भी कर सकते है पर शर्त यहा है की हमको आईटी फील्ड
से रिलेटेड कोर्स करना है। में आपको कुछ बेस्ट कोर्स बताता हु -: BCA , MCA,
BTECH आप इनमे से भी कुछ कर सकते है ये पॉपुलर कोर्स है।
सबसे जरुरी बात
आपको ये कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से करने है तबकी आपको जॉब मिलने में प्रॉब्लम न
हो। NSIT एक अच्छा और जाना मन कॉलेज है यहाँ से भी आप कोर्स कर सकते है।
step 2
step 3
step 4
कोर्स खत्म होने के बाद हमको अपना एक अच्छा सा रिज्यूमे त्यार करना है। जिसमे हमको अपने प्रोजेक्ट्स ऐड करने है। हम जितने जादा प्रोजेक्ट्स ऐड करेंगे और यूनिक प्रोजेक्ट्स ऐड करेंगे उतना अट्रैक्टिव और प्रभावशाली आपका रिज्यूमे लगेगा और आपके रिज्यूमे देखने वाले को आपके बारे में सब पता चल जायेगा की आपकी कंप्यूटर नॉलेज काफी अच्छी है।
Thankqq soo much sir😊 isse hume help milegi
ReplyDeletewlcm 🥰
Deleteif you have any doubts please let me know