computer field me career kaise banaye

कंप्यूटर / आईटी फील्ड में जॉब पाने के तरीके   

 हेलो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है (कंप्यूटर /आईटी) (computer/IT)फील्ड एक अच्छा कॅररअर ऑप्शन है इसमें आपको बहुत्त अच्छा सेल्लरी पैकेज भी दिया जाता है और आज कल यह बूम पर चल रहा है और आने वाले टाइम पर इसकी ही डिमांड होगी। जैसा की आप सब जानते है आईटी फील्ड में जॉब पाना बहुत मुश्किल हो चूका है। लोगो की शंकया अधिक बढ़ने के कारन यहाँ जॉब मिलना मुश्किल हो चूका है इसलिए हम सबको आईटी फील्ड में जॉब पाने के लिए अपने आप को दुन्या से अलग दिखाना होगा जिससे हमारा प्रोफाइल हाईलाइट होगा और  लोuगो को  आसानी से नजर आएगा और देखने में भी आकर्षित लगेग। 


computer field me career kaise banaye, it field me career kaise banaye, computer science me career kaise banaye, BCA MCA BTECH me career kaise banaye
 software Field



  तो चलिये दोस्तों आज हम जानते है कैसे हम अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव और हाईलाइट कैसे बनाये । मे स्टेप बाई स्टेप आपका मार्ग दर्शन करूँगा जिससे आप आसानी से  आईटी फील्ड में जॉब ही नहीं बल्कि एक अच्छी पोस्ट भी पा सकते है -: 

step 1 

            हमको एक  बेस्ट कोर्स का चुनाव करना होगा।  कोर्स आप कोई भी कर सकते है पर शर्त यहा है की हमको आईटी फील्ड से रिलेटेड कोर्स करना है। में आपको कुछ बेस्ट कोर्स बताता हु -: BCA , MCA, BTECH आप इनमे से भी कुछ कर सकते है ये पॉपुलर कोर्स है।
सबसे जरुरी बात आपको ये कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से करने है तबकी आपको जॉब मिलने में प्रॉब्लम न हो। NSIT एक अच्छा और जाना मन कॉलेज  है यहाँ से भी आप कोर्स कर सकते है।


step 2

दोस्तो कोर्स के साथ साथ आपको अपने खुद के प्रोजेक्ट्स बनाने है। जैसे-: कोई एप्लीकेशन या वेबसाइट या कोई सॉफ्टवेयर। 
प्रोजेक्ट बनाने से हमको बहुत फ़ायदा होगा जैसे की हम कही इंटरव्यू पर जायेंगे तो हम वह जाके अपना प्रोजेक्ट दिखा सकते है  और उससे इंटरव्यू लेने वाले को अच्छे से पता चल जायेगा की हमको कंप्यूटर लैंग्वेजेज का अच्छा ज्ञान है और प्रोजेक्ट बनाने से हमको कंप्यूटर लैंग्वेज और प्रोग्रामिंग का भी अच्छा ज्ञान हो जाता है हमको अच्छी तरह सब समझ आने लगता है।

step 3

हमे कभी भी कोडिंग को छोड़ना नहीं चाहिए हमको कोडिंग की डेली प्रैक्टिस करनी चाहिए , क्युकी अगर हम कोडिंग करना कुछ टाइम तक छोड़ देते है  तो हम  कोडिंग का सिंटेक्स भूल जाते है और कोडिंग में गलतिया जादा देखने को मिलती है।

step 4

कोर्स खत्म होने के बाद हमको अपना एक अच्छा सा रिज्यूमे त्यार करना है। जिसमे हमको अपने प्रोजेक्ट्स ऐड करने है। हम जितने जादा  प्रोजेक्ट्स ऐड करेंगे और यूनिक प्रोजेक्ट्स ऐड करेंगे उतना अट्रैक्टिव और प्रभावशाली आपका रिज्यूमे लगेगा और आपके रिज्यूमे देखने वाले को आपके बारे में सब पता चल जायेगा की आपकी कंप्यूटर नॉलेज काफी अच्छी है।

        बस दोस्तों ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको बस अब जॉब सर्च करनी है।




जॉब सर्च करने के तरिक


आपको कुछ प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी :-

LinkedIn
nokri.com
indeed
apna jobs


     ये बेस्ट प्लेटफार्म है जॉब पाने के लिए इसमें से जो लिंकेडीन है उसका यह फ़ायदा है इसमें काफी सारे लोग मिलजाते है आईटी फील्ड के और आप उनसे बात कर सकते है फॉलो करके रिक्वेस्ट कर सकते है। और आप  रिफरेन्स  के लिए भी उन्हें बोल सकते है उनकी कंपनी मे। और इतना ही नहीं आप उनका रिज्यूमे भी देख  सकते है और उन्होंने कोनसा कोर्स किया है वो भी देख सकते है।

आपको दोस्तों सभी प्लेटफार्म पर अच्छी और प्रॉपर ईद बनानी है। और आपको एक अच्छी सी प्रोफेशनल फोटो लगानी है। जिससे आपके प्रोफाइल अच्छा और प्रोफेशनल लगे । आपको सभी प्लेटफार्म में जॉब के लिए अप्लाई करना है  और कुछ दिन के अन्दर अन्दर आपको कॉल आ जायेगा जॉब के लिये।


मे आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा। में आपके लिए इसी तरह के पोस्ट लाता रहता  हु ||


           


     

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

if you have any doubts please let me know